रोज़गार:आईटीआई शाहपुर में 15 मार्च को 4 विभिन्न कंपनियों में 500 पद भरे जाएंगे।

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

रोजगार का इंतज़ार कर रहे 10वीं , 12 वीं , आईटीआई पास और डिप्लोमा होल्डर्स नौकरी पाने के लिए तैयार हो जाएं | एक नहीं बल्कि 4-4 मौके उनका इंतज़ार कर रहे हैं | आईटीआई शाहपुर में 15 मार्च को प्रेरणा ग्रुप , गुड़गांव कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से 4 विभिन्न कंपनियों में 500 के करीब पद भरने जा रहा है ।

आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि इस दिन उक्त ग्रुप के अधिकारी वपी गुजरात , हिम टैक्नो फोर्ज बद्दी , ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड नालागढ़ और हिमपैक बद्दी के लिए अप्रेंटिस आधार पर वांछित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं का चयन करेंगे ।

पहला मौका :-
कंपनी : – वपी गुजरात ।
पदों की संख्या : 200 , अप्रैंटशिप आधार पर ।
आयु : 18 से 25 बर्ष के मध्य ।
ट्रेड : थ्री इयर्स डिप्लोमा इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग और मकैनिकल इंजीनियरिंग ।
वेतन : 1.69 लाख रुपए प्रति बर्ष ।
कौन ले सकते हैं भाग : 2018 ,2019 व 2020 के पासआउट ।

दूसरा मौका:-
कंपनी : -हिम टेक्नोफोर्ज बद्दी |
पद : 100 , अप्रेंटशिप के आधार पर |
आयु : 18 से 25 बर्ष के मध्य ।
ट्रेड : – आईटीआई से किसी भी ट्रेड में कोर्स |
वजीफा : 9500 रुपए प्रतिमाह ।
कौन ले सकते हैं भाग :-2018 ,2019 व 2020 में पास आउट और 2021 में अपने अंतिम एग्जाम में अपीयर होने वाले |

तीसरा मौका:-
कंपनी :- ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड , नालागढ़ ।
पद : – 100 पद , अप्रैंटशिप आधार पर ।
आयु : – 18 से 25 बर्ष के बीच ।
ट्रेड : – आईटीआई से किसी भी ट्रेड में कोर्स |
वजीफा :- 8300 रुपए प्रतिमाह व 1000 रुपये अटेंडेंस अलाउंस ।

चौथा मौका :-
कंपनी : – हिमपैक , बद्दी ।
पद : 100 पद , अप्रैंटशिप आधार पर ।
आयु : 18 से 25 बर्ष ।
वजीफा :- 8250 रुपए मासिक ।
ये ले सकते हैं भाग :- 10वीं व 12वीं पास ।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी इस दिन कैंपस साक्षात्कार में भाग लेना चाहते हैं , अपने साथ 10वीं , 12वीं , आईटीआई , और डिप्लोमा संबंधित समस्त प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक अकाउंट पासबुक , वैलिड आईडी प्रूफ , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र , रिज्यूम और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अवश्य लाएं ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजनीति की मार झेल रहा भलाड़ का पंचायत घर

राजनीति की मार झेल रहा भलाड़ का पंचायत घर ज्वाली‌...

केवल सिंह पठानियां ने स्कूली बच्चों को बांटे ट्रैक सूट और जूते

बोले... सुखाश्रय योजना से प्रेरित होकर कर रहे जरूरतमंद...

आ गई गड्ढों को उडक़र पार करने वाली इलेक्ट्रिक कार

टेस्ला को टक्कर देने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी...