कोटला – स्वयम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ग्राम पंचायत भाली में पंचायत प्रधान मीना शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , आशा वर्कर ,महिलाओं व युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । इस मौके पर पंचायत प्रधान मीना शर्मा ने कहा कि महिलाओं का देश की उन्नति मे शुरू से ही एक अहम योगदान रहा है।और 21 वी॓ सदी में यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
महिलाएं केवल घर की ही नहीं, बल्कि देश की शान होती हैं । उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित कर केवल परिवार एवं समाज को ही समृद्ध नहीं बनाया जा सकता। बल्कि देश को भी एक शक्तिशाली एवं विकासशील राष्ट्र बनाया जा सकता है।और अब तो महिलाएं अपने आप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी साबित कर चुकी हैं कि वे पुरुषों से कम नहीं है।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तृप्ता देवी ,प्रवीण देवी ,नीलम, स्वर लता ,आशा ,सुषमा ,दर्शना, रीता, रेणु , संजना, शंकुतला और आशा वर्कर शम्मी देवी, अंजना ,वैष्णो ,सुषमा ,नीलम सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी ।