लंज(निजी संवाददाता)
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपर लंज पंचायत में नायव तहसीलदार हारचक्कियां पवेंद्र पठानियां ने महिलाओं को संवोधित करके हुए कहा कि महिला हमारे समाज का प्रमुख सतम्भ है जिसके विना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है .पठानियां ने महिला दिवस के अवसर पर कहां कि आज के युग में महिलाएं पुरूष के वरावर हर कार्य कर रही है.
इस मौके पर शहीद तिलक राज की पत्नी सवित्री देवी,अपर लंज पंचायत प्रधान रेखा देवी, पूर्व वीडीसी व पूर्व पंचायत प्रधान राज कुमारी ,पूर्व प्रधान सुनीता देवी,सव तहसील से हिना वेगम, व्यापार मंडल प्रधान नसीव सिंह राणा, पुलिस चोंकी से एसएसआई अर्जून सिंह, महिला अरक्षी पूजा देवी, युवा मण्डल प्रधान गुगलु धीमान सहित क्षेत्र की महिला अध्यापक व महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे.