देहरी, गैरी राजपूत
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देहरी द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से पॉलिटिकल साइंस की प्रवक्ता नीलम कुमारी उपस्थित रहे उन्होंने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया ।
उन्होंने कहा आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रहा जहा आज महिला काम ना करती हो। इस संगोष्ठी में लगभग 70 के करीब संख्या रही इस ।
मौके पर जिला सयोजक SFD इकाई मंत्री निखिल कालिया इकाई उपाध्यक्ष अंकिता , साहिल सिंह इकाई सह सचिव समृद्धि पठानिया नीरज रवीश इकाई सोशल मीडिया प्रमुख वेधांश ठाकुर उपस्थित रहे।