जवाली, अनिल छांगू
कांग्रेस हाईकमान ने फतेहपुर उपचुनाव में टिकट आबंटन में अगर मेरी अनदेखी की और फतेहपुर की जनता ने चाहा तो मैं आजाद ही चुनावी रण में उतरूंगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व डेलीगेट नशवार सिंह ने मैरा में प्रेसवार्ता में कही। नशवार सिंह ने कहा कि मैं वर्ष 1982 से छात्र राजनीति से जुड़ा और तब से लगातार पार्टी में विभिन्न ओहदों पर रहकर कार्य किया है।
नशवार सिंह ने कहा कि मैं फतेहपुर क्षेत्र कि समस्त पंचायतों में जाकर जनता से मिला हूं और जनता ने मेरा चुनाव लड़ने के लिए समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का कर्मठ सिपाही हूं तथा पार्टी में ही कार्य करूंगा। नशवार सिंह ने कहा कि मेरी पार्टी हाईकमान से बातचीत हुई है तथा पार्टी नेताओं ने मुझे आश्वास्त किया है कि पार्टी द्वारा मेरी अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्व सुजान सिंह पठानिया की भी यही इच्छा थी कि उनके बाद मैं ही चुनाव लड़ूं।
नशवार सिंह ने कहा कि हाल में स्व सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी सिंह को चुनावी रण में उतारने की बात की जा रही है लेकिन भवानी पठानिया ने कभी भी पार्टी के लिए कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान उसे ही टिकट दे जिसने पार्टी में रहकर कार्य किया है। जनता हवाई नेता को बर्दाश्त नहीं करेगी।
इसी के साथ कार्यकर्ताओ ने ‘कांग्रेस पार्टी जिन्दावाद’ तथा ‘नशवार जी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘अबकी बार नशवार’ के नारे ज़ोरोंशोरों से लगाए। नशवार सिंह को स्व. सुजान सिंह पठानिया का खासमखास माना जाता है।
इस बैठक में कांगड़ा-चंबा यूथ कांग्रेस प्रभारी दीपक मनकोटिया, पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह धारीवाल, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष परमजीत कौर, कमलेश ठाकुर, संयोगिता देवी, प्रधान हुकमी देवी, इंदु रानी, रीता, पवना, समर राणा, दविंदर सिंह, रमेश,संजीव धीमान, गोविंद, बलदेव सिंह, प्रदीप, चौधरी सोहन लाल, किशोर छंटवा, नरेंद्र मनकोटिया, रणजीत सिंह सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
नशवार सिंह का पार्टी कार्यकाल:
वर्ष 1982 में देहरी कॉलेज में एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष बने, 1987 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर के अध्यक्ष, 1992 में बीडीसी बने, 1996 में जिला युवा कांग्रेस महासचिव, 2000 में प्रदेश यूथ कांग्रेस सदस्य, वर्ष 2002 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी डेलीगेट बने। उसके बाद लगातार कांग्रेस पार्टी में कार्य कर रहे हैं।