बिलासपुर, सुभाष
बिलासपुर जिला के घुमारवी विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस सेवादल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर घुमारवीं मे आयोजित किया गया है ।इस शिविर का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व सी पी एस राजेश धर्माणी ने ध्वजारोहण करने के साथ शुरू किया गया है ।इस शिविर में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष तिलक राज शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा ने पूर्व सी पी एस राजेश धर्माणी का पुष्प अर्पित कर स्वागत व अभिनंदन किया गया है ।यह प्रक्षिक्षण शिविर घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओ के लिए आयोजित किया गया हैै।
जिसमें उच्च पदाधिकारियों के द्धारा शिविर में मौजूद पदाधिकारियों व कार्यकताओं को पार्टी की एकता व अखंडता व के लिए एकजुटता का पाठ पढ़ाने के साथ पार्टी की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष तिलक राज शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा ने शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है कि शिविर में भाग लेने के लिए जितने भी लोगों व पदाधिकारियों ने भाग लिया है।
शिविर में प्रक्षिक्षण प्राप्त करने के बाद पार्टी को नई दिशा प्रदान करने के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं वह निश्चित ही पार्टी को नई दिशा व ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगी।पूर्व सी पी एस राजेश धर्माणी ने शिविर के आयोजन करने पर सभी आयोजकों को बधाई दी व पार्टी की एकता व अखंडता के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह निश्चित ही एक दिन पार्टी को उच्चाईयों तक ले जाएगी यह हमारा विश्वास है।