
लंज, ( निजी संवाददाता): ग्राम पंचायत मनेई के अंतर्गत पड़ते तल माता मंदिर मनेई में शिवाजी क्लब मनेई द्वारा कल रविवार को विशाल भंडारा एवं विशाल भगवती जागरण धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें क्षेत्र की नामी पार्टी द्वारा देवी भगवती का गुणगान किया जाएगा। यह जानकारी शिवाजी युवा क्लब के अध्यक्ष रिशु भारद्वाज ने दी। इस मौके पर प्रवेश ,रिकी, अरुण, राहुल पटियाल,अभय, साहिल डोगरा, अमित शर्मा ,सोमू, विशाल, इत्यादि मौजूद रहे।
