लंज(निजी संवाददाता):-
आईपीएच सव डिविजन के अंतर्गत पंचायत अपर लंज के फेरा गांव में पीने की पानी की समस्या को लेकर ग्रामिण ओं ने आईपीएच विभाग के विरूध विरोध का विगुल वजा दिया है गांव की महिला मंडल प्रधान सीमा देवी ने विभाग की कार्यप्रणाली प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि विभाग के कर्मचारी अपने चहेतों को पानी के लिए ग्रामीणों के साथ भेदभाव करते है ।
जहां गांव के लोग पिछले दो सालों से पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे है वहीँ पानी तीसरे या चौथे दिन दिया जाता है लेकिन पिछले 15 दिनों से गांव के लोगों को हफ्ते में मात्र एक या दो दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है ,जिसकी बजह से ग्रामिण पूरी तरह से गांव स्थित एक मात्र प्राकृतिक स्त्रोत का पानी पीने को मजवूर है।
आज तो आईपीएच विभाग की हद ही हो गई क्योंकि वुधवार को गांव में मात्र आधे धंटे के लिए पानी की सप्लाई दी गई थी व आज गांव में पानी छोडा जाने वाला था लेकिन कर्मचारियों ने पानी नहीं छोडा व पूछने पर वताया कि मोटरें खराव थी लोगों ने विभग को चेताया है कि समस्या का समाधान नहीं किया जाता है।
तो विभाग के दफ्तर के बाहर मटका फोड प्रदर्शन किया जाएगा व उपायुक्त कांगड़ा के दफ्तर के वाहर भी धरना प्रदर्शन किया होगा जिसकी जवावदेही विभाग की होगी ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान सुनीता देवी, वार्ड सदस्य रूवी देवी, शशी वाला,अंजू देवी, अनुवाला,नोमो देवी, अंकिता देवी, सन्देश कुमारी,राम प्यारी, निर्मला देवी, सुमना देवी, तृप्ता देवी, शकुंतला देवी,कृष्णा देवी, सिम्पल, रक्षा देवी, ममता देवी, उपस्थित रही ।
इस मामले में जलशक्ति विभाग उपमंडल मनेई के एसडीओ शांति शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आज आया है अब लोगों की समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।