प्रदेश सरकार भेड़पालकों के कल्याण के प्रति गंभीर, भेड़पालन व्यवसाय जीवित रखना प्रदेश व परिवार के लिए जरूरी, नूरपुर में भेड़ पालकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित.बाँटी मेडिकल किटें।

--Advertisement--

नूरपुर, देवांश राजपूत 04 मार्च:

वूल फेडरेशन हिमाचल प्रदेश तथा पशु पालन विभाग के सौजन्य से स्थानीय वन विश्राम गृह में भेड़पालकों के लिये एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस शिविर में लगभग 800 से अधिक घुमन्तू भेड़ पालकों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भेड़- पालकों की सच्ची हितैषी है तथा इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के हितों तथा समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़ा रहा है इसलिए वह व्यक्तिगत रूप से इस समुदाय के लोगों का दर्द समझते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस वर्ग की समस्याओं को हर मंच पर उठा कर उन्हें हल करने की दिशा में विशेष प्रयास करते हैं।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि वर्तमान में भेड़पालन व्यवसाय कठिन व चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है परंतु प्रदेश सरकार उनकी हर समस्या के समाधान के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय को जीवित रखना भेड़पालकों के लिए परिवार की आर्थिकी को बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भेड़-बकरियों की चोरी को रोकने के लिए जहां प्रदेश सरकार द्वारा कड़े कानून बनाये गए हैं वहीं मुख्यमंत्री द्वारा इस बारे में स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को ऐसी घटनाओं को रोकने तथा इस कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़-पालकों की आय को दोगुना करने तथा व्यवसाय को जीवित रखने व इस व्यवसाय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय में चरागाह सम्बंधी आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ वन मंत्री राकेश पठानिया भी व्यक्तिगत रूप से रुचि ले रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारिओं को सीमांत राज्यों से विना परमिट आने वाले घुमन्तू भेड़पालकों पर नजर रखने व उन पर कार्यवाही करने को भी कहा।

इस मौके पर उन्होंने भेड़पालकों को इमरजेंसी के दौरान मेडिकल किटें जिसमें भेड़-बकरियों के लिए दी जाने वाली दवाइयां व एक-एक सोलर टॉर्च भी वितरित की।

इससे पहले, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ संजीव धीमान ने शिविर में आए हुए सभी भेड़-पालकों का स्वागत किया व उन्हें विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी। इस मौके पर पशु वैज्ञानिकों तथा चिकित्सकों द्वारा भेड़पालकों को भेड़-बकरियों की विभिन्न बीमारियों व उनके उपचार बारे भी जानकारी प्रदान की।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, डीएफओ विकल्प यादव, एसीएफ संदीप कोहली, पशु विश्विद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अरुण शर्मा, पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ.अजय चौधरी, सहायक निदेशक डॉ संदीप मिश्रा, वूल फेडरेशन के निदेशक गुरमुख सिंह, सुभाष जरयाल, सरदारी लाल, गद्दी नेता पुन्नु राम चौहान, अमित शर्मा सहित पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व भेड़ पालक उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...