ज्वाली, माधवी पंडित
उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत आंबल के भलाड में करीबन 10 लाख की लागत से निर्मित दोमंजिला उपस्वास्थ्य केंद्र भलाड का भवन उद्घाटन की राह ताक रहा है लेकिन उसका उद्घाटन नहीं हो रहा है। उपस्वास्थ्य केन्द्र भलाड के भवन का शिलान्यास पूर्व की कांग्रेस सरकार में पूर्व सीपीएस नीरज भारती द्वारा किया गया था और उसके भवन के लिए बजट का भी प्रावधान कर दिया गया।
उपस्वास्थ्य केंद्र भलाड के भवन का कार्य भी शुरू हो गया और दोमंजिला भवन का कार्य भी पूरा हो गया लेकिन आचार संहिता के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो पाया। चुनावों के बाद सरकार बदल गई और भाजपा की सरकार व जवाली के भाजपा विधायक अर्जुन सिंह ने तीन साल के कार्यकाल में इसकी तरफ ध्यान तक नहीं दिया। लगता है कि विधायक को इसकी जानकारी ही नहीं है या फिर भाजपा विधायक इसका लोकार्पण नहीं करना चाह रहे हैं। बिना उद्घाटन दोमंजिला भवन का कोई लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।
आलीशान दोमंजिला भवन बनने के बावजूद भी उपस्वास्थ्य केंद्र भलाड आज भी किराया के भवन में चल रहा है। लोगों की डिमांड पर पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने उपस्वास्थ्य केंद्र भलाड के लिए भवन निर्माण के लिए बजट दिया व भवन भी बन गया है। उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पर पंचायत आंबल, भलाड़, लुधियाड की करीबन 8हजार आबादी चिकित्सा सुविधा के लिए निर्भर करती है। जनता ने कहा कि भाजपा विधायक अर्जुन सिंह द्वारा भी तीन साल के कार्यकाल में इस भवन के लोकार्पण करने की।तरफ ध्यान नहीं दिया गया है।
भाजपा विधायक भी जानबूझकर द्वेषभावना के कारण उपस्वास्थ्य केंद्र भलाड का लोकार्पण नहीं कर रहे हैं। जनता ने विधायक को कोसते हुए कहा कि विधायक को जनता की परेशानी से कोई लेनादेना नहीं है। जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि करीबन 10लाख की लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भलाड के भवन का लोकार्पण जल्द किया जाए ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।
क्या कहते हैं एक्सईएन लोक निर्माण विभाग जगतार सिंह:
इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एक्सईएन जगतार सिंह ने कहा कि भवन बनकर तैयार है तथा जल्द ही इसे सरकार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।