
रानीताल, राजीव
रेल की आवाज सुनकर घबराई हुई महिला हड़बड़ा गई तथा उसका पांव फिसल गया जिसके कारण वह पुल से नीचे गिर गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है हादसा शनिवार को पेश आया है जब महिला अपनी ड्यूटी के लिए गुलेर की तरफ आ रही थी कि गुलेर लुनसु के मध्य बढ़ते पुल पर यह हादसा पेश आ गया बेहद दर्दनाक घटना में महिला अपनी जान गवां बैठी। महिला की पहचान सुमना देवी (35) के रूप में हुई है महिला स्वास्थ्य विभाग में आशा वर्कर थी व पंचायत धंगड़ की रहने वाली थी।
मृतक सुमना देवी अपनी ड्यूटी के लिए गुलेर की तरफ जा रही थी। वह जैसे ही लोहाजंग नाला रेलवे पुल को पार कर रही थी कि अचानक सामने से एक यात्री ट्रेन आ गई। रेलगाड़ी का हॉर्न सुनते ही वह घबरा गई और पैर फिसलने से पुल से करीब 100 फुट गहरे नाले में गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बारे में ग्राम पंचायत धंगड़ के प्रधान विपन कुमार को सूचना मिली तो उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर रेलवे पुलिस कांगड़ा को सूचित कर दिया। जानकारी मिलने के उपरांत रेलवे पुलिस कांगड़ा मौके पर पहुंच गई है और छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि महिला का परिवार बहुत ही गरीब है और उसका पति मेहनत मजदूरी करता है। मृतक महिला के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। प्रधान विपन कुमार ने हिमाचल सरकार तथा रेल विभाग से मांग की है कि गरीब परिवार की आर्थिक मदद की जाए। उधर जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला तुरंत भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। रेलवे पुलिस कांगड़ा ने घटना की पुष्टि की है मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
