बिलासपुर, सुभाष चंदेल
आज जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस की बैठक इंदिरा भवन बिलासपुर में सम्पन हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की।बैठक में मुख्य रूप से बिलासपुर जिला के प्रभारी ईशान ओहरी व जितेंद्र धीमान मौजूद रहे।इस बैठक में प्रदेश महासचिव अंकुश ठाकुर, प्रदेश महासचिव एवं पट्टा पंचायत के प्रधान रवि ठाकुर,प्रदेश महासचिव अब्दुल खालिद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों के ऊपर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में किस तरह युवा कांग्रेस कार्य करेगी उसके ऊपर भी चर्चा हुई।बैठक के उपरांत जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ इंदिरा भवन से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक रोष रैली आयोजित की गई,रैली के बाद युवा कांग्रेस के सदस्यों ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और लगातार 3 घण्टे तक वँहा बैठे रहे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है आज पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल बना हुआ है,आशीष ठाकुर ने कहा कि नड्डा का गृह जिला होने के बाबजूद बिलासपुर जिला के क्षेत्रीय अस्पताल की दुर्दशा हो रखी है,इस जिला से प्रदेश सरकार में बड़े बड़े ओहदों पर नेतागण आसीन है पर कोई भी नेता ऐसा नही है जो इस तरफ ध्यान दे रहा हो।
आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में सिटी सकैन मशीन पिछले कई वर्षों से खराब पड़ी है पर आज तक उसे ठीक नही करवाया गया।जनता को निजी अस्पतालों में जाकर सिटी सकैन के लिए भारी भरकम अदायगी करनी पड़ रही है,उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल से रेडियोलॉजिस्ट का भी पद खाली पड़ा है जिस वजह से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है,उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला की जनसंख्या 4 लाख से अधिक है और अस्पताल में सिर्फ एक एमडी अपनी सेवाएं दे रहे है अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मात्र दो है जिसकी वजह से मताओं ओर बहनों को अपना इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है,युवा कांग्रेस का धरना खत्म करवाने के लिए एसी टू डीसी सिद्धार्थ आचार्य आये और उन्होंने युवा कांग्रेस की सभी मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
आशीष ठाकुर ने एसी टू डीसी से वार्तालाप करते हुए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा है कि अगर एक माह के भीतर उक्त समस्याओं का समाधान नही किया गया तो जिला युवा कांग्रेस जिलाधीश कार्यालय और सीएमओ कार्यालय का घेराव करने से पीछे नही हटेगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंकज राणा, सदर अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु,श्री नैना देवी जी अध्यक्ष कुलवीर भड़ोल,झंडूता अध्यक्ष कपिल गौतम,घुमारवीं अध्यक्ष आशीष चौहान,झंडूता महासचिव कार्तिक चंदेल,सदर महासचिव गौरव शर्मा,नरेश कुमार,कमल किशोर,कुलदीप ठाकुर व सैकड़ों युवा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।