बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर शहर की सड़कों पर बिना हैलमेट के दोपहिया वाहन दौड़ाना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, इन दिनों बिलासपुर पुलिस प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत बिना हैलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं। पिछले कल से शुरू हुए इस अभियान के तहत जगह-जगह नाके लगाकर जहां नियमों को तोडऩे वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं, वहीं उन्हें हैल्मेट पहनने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। अभी तक पुलिस ने करीब 68 चालान करके 8400 रुपये जुर्माना वसूला।
शुक्रवार को भी सदर पुलिस थाना के एसएचओ यशवंत ठाकुर ने अपनी टीम के साथ गुरूद्वारा चौक पर नाका लगाकर बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के चालान किए। इन दौरान कई वाहन चालकों के पास गाड़ी से संबंधित कागजात भी नहीं थे और कई गाडिय़ों में नंबर प्लेट नहीं थी। ऐसे वाहन चालकों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। इस बारे में एसएचओ यशवंत ठाकुर ने कहा कि अब बिलासपुर में दोपहिया वाहन पर सवार चालक और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए हैल्मेट अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई वाहन चालक इसकी अवहेलना करता है, तो उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से वाहन कम स्पीड में चलाने सहित हैल्मेट का प्रयोग करने का आग्रह किया है।