मंडी, व्यूरो
सिराज, बल्ह, विधानसभा के बाद आज भीमा काली मंदिर भ्यूली में आम आदमी पार्टी ने मंडी सदर विधानसभा कि कार्यकारिणी का भी ऐलान कर दिया ! इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने मण्डी से जारी एक प्रेस बयान में दी !
आप मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने बताया कि जसवन्त सिंह सेन को सदर मण्डी का मंडलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष हेम सिंह चंदेल, सचिव दिनेश कुमार, सह सचिव डिम्पल शर्मा, कोषाध्यक्ष हेम राज शर्मा, मुख्या सलाहकार अश्वनी कुमार, सहायक सलाहकार जितेंदर कुमार शर्मा, सदस्य परम देव, रूप सिंह, पवन कुमार, प्रेम दास, कृष्ण चंद ! इस बैठक में मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहे और उनके साथ सदर मण्डी के मंडलाध्यक्ष जसवन्त सिंह सेन,सिराज के मुख्य सलाहकार देविन्द्र ठाकुर, सिराज के मंडलाध्यक्ष व प्रदेश विस्तार कमेटी के सदस्य कपूर चंद शर्मा, विस्तार कमेटी के वरिष्ठ सदस्य चेत राम ठाकुर, ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई !
पंडित ने कहा कि दो तीन दिन में द्रंग, और नाचन कि कार्यकारणी का भी ऐलान कर दिया जाएगा ! इस बैठक में मण्डी नगर निगम के चुनाव पर भी बिशेष चर्चा हुई ! तथा पार्टी चिन्ह पर नगर निगम के चुनाव करवाने का भी स्वागत किया गया ! पंडित ने कहा कि आम आदमी पार्टी चारों नगर निगम में पहला इम्तहान पास करके आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारियों में दिन रात जुट चुकी हैं ! आप मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के लोगों को तीसरा विकल्प नहीं बल्कि पहला विकल्प देगी !