बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैहल में दो दिवसीय छिंज मेला पूरी शानो शौकत के साथ संपन्न हो गया. फाइनल मुकाबला सुनील और लाली के बीच हुआ और सुनील जीरकपुर ने बाजी मारी. उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बैहल और ग्राम पंचायत कौंड़ा वाला के संयुक्त तत्वाधान में यह मेला हर वर्ष करवाया जाता है लेकिन कोविड-19 की वजह से जनवरी माह में लगने वाला यह मेला फरवरी माह में कराया गया. इस मेले में दिल्ली हरियाणा यूपी राजस्थान चंडीगढ़ जम्मू उत्तराखंड के कई नामी अखाड़ों की पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.
मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों ने इस मेले को चार चांद लगाए इस मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगे दिखाई दिए और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. स्थानीय छिंज कमेटी के संयोजक मान सिंह धीमान ग्राम पंचायत कोडांवाला के नवनियुक्त प्रधान प्रदीप ठाकुर उप प्रधान हरपाल सिंह भजनलाल दोनों पंचायतों के पंच साहिबान और छिंज कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने अपना भरपूर सहयोग देते हुए इस मेले को सफल बनाया इस छिंज कमेटी के संयोजक और जिला परिषद के नव नियुक्त सदस्य मान सिंह धीमान और ग्राम पंचायत कौंडावाला के प्रधान प्रदीप ठाकुर ने कहा है कि मेले हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर है और उन्होंने छिंज कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा हमारा प्रयास रहेगा कि आगे के लिए भी हम सभी लोग मिल जुल कर इस छिंज मिले को बुलंदियों तक ले जाएंगे.