राजा का तालाब, अनिल शर्मा
विधान सभा क्षेत्र फतेहपुर के विधायक व पूर्व मंत्री सूजान सिंह पठानिया के निधन के उपरांत बुधवार को उनके निवास स्थान मंझार फतेहपुर में रस्म किरया के उपरांत वापसी पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुखू रैहन के एक निजी रिसोर्ट में पत्रकारों से रु-ब-रु हुए ।
इस दौरान सुखविंदर सिंह सुख्खू ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं फतेहपुर के विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है । फतेहपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि चुनाव नोटिफिकेशन के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पार्टी विधायक दल के नेता तथा वरिष्ठ नेताओं के साथ फ़तेहपुर उपचुनाव में प्रत्याशी तय करने पर चर्चा की जाएगी ।
परिवारवाद,वंशवाद व जमीनीस्तर के कार्यकर्त्ता को प्रत्याशी बनाए जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता व पार्टी के प्रतिनिधि ही टिकट तय करते हैं, जबकि परिवारवाद तय करना जनता का काम होता है । उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं का मान सम्मान बहाल रखा जाएगा । टिकट ही जिंदगी में सब कुछ नहीं होता । जिंदगी में और भी कुछ चीजें होती हैं जिन्हें हम साथ लेकर चलते हैं ।
पार्टी का चुनाव निशान पर होता है । जिस व्यक्ति के पास हाथ का निशान होगा वो ही कांग्रेस पार्टी का चुनाव लड़ेगा । यातायात के नियमों पर जुर्माने के नए प्रवधानों पर उन्होंने कहा नियमों में जुर्माने का प्रावधान जो तय किया है वो बहुत अधिक है । प्रदेश के लोगों के आय के साधन बहुत कम हैं ।अतः सरकार के ध्यान में लाया जाएगा कि दंड के प्राबधान को कम किया जाए ।
नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाए जाने के फैसले को उन्होंने सही करार दिया। वहीं कहा कि कोविड-19 में लापरवाही के चलते 700 आत्म हत्याएं व 600 मौतें होना व डॉक्टरों द्वारा अन्य विमारियों का इलाज करना छोड़ देना सरकार की नाकामी को दर्शाता है ।उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है, जबकि पैट्रोल,डीजल व गैस के बढ़ते दामों से महंगाई बेकाबू हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है ।स्कूटर, मोटरसाइकिल सवार से 36 रुपए बतौर पैट्रोल,डीजल पर टैक्स के रूप में इकठे किए जा रहे हैं ।
इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर, रोहित ठाकुर ,पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन, पवन ठाकुर, सुरिंद्र मनकोटिया, कमल किशोर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष करण पठानिया, पंचायती राज उपाध्यक्ष विक्रम पठानियाँ सुन्ना,पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन चंबियाल, कांग्रेस मानव अधिकार विभाग अध्यक्ष संजय चौहान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष विशाल चंबियाल, कांग्रेस मत्स्य विभाग अध्यक्ष नरदेव कंवर एवं कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।