चम्बा, व्यूरो
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय चंबा के सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने की, जिसमें जिला के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। जालम, जिला टीबी अधिकारी डॉ हरित पूरी, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ संजय, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और और एनटीईपी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
बेठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले में हर टीबी रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों पर समीक्षा की गई ! उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने पर जोर दिया, उनके पूर्ण उपचार की निगरानी करने और समय पर जिले में सभी टीबी रोगियों को निश्चय पोषण योजना के तहत भुगतान किया जाए।