व्यूरो, रिपोर्ट
धर्मशाला मंडी मार्ग पर बिंद्रावन के पास एक स्कूटी सवार को बचाते हुए दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई ।हादसा शाम 4:00 बजे के करीब बताया गया। जानकारी के मुताबिक
दोनों गाड़ियां धर्मशाला से पालमपुर की ओर आ रही थी। घटना में HP 37E 7475 कार में सवाल दो लोगों को मामूली चोटें आई है जिन्हें पालमपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया है।