बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर विकासखंड झंडुत्ता के अंतर्गत महिला मंडल भल्लू की प्रधान सुनीता देवी की अध्यक्षता में सभी सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया गौरतलब है कि लाक डाउन की वजह से महिला मंडल भवन की सफाई नहीं की जा रही थी और इस सफाई अभियान में महिला मंडल भवन के अंदर की सफाई और बाहर उगी हुई झाड़ियों को काटकर साफ किया गया.
महिला मंडल की प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि महिला मंडल भवन जर्जर हालत में है और उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि इसकी मरम्मत करवाई जाए ताकि महिला मंडल अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें इस अभियान में महिला मंडल की प्रधान सुनीता देवी सचिव उषा देवी मुख्य सलाहकार पवना गौतम और अन्य सदस्यों ने भाग लिया.