विशेष संवाददाता — शिमला
नवंबर 2020 के बाद प्रदेश में इस साल का पहला जनमंच रविवार को आयोजित किया गया। इसमें बहुत ज्यादा रुझान हालांकि नहीं दिखा, मगर फिर भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कुल 622 शिकायतें यहां आईं, जिनमें अधिकांश का निपटारा कर दिया गया। दस जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन जनमंच कार्यक्रमों में 622 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
प्रशासन द्वारा जनमंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने चंबा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जनमंच कार्यक्त्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित दो शिकायतें व 41 मांगें प्राप्त हुईं। जिला सोलन की ग्राम पंचायत ममलीग में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
83 शिकायतों में से 62 का निपटारा मौके पर किया गया और शेष शिकायतें निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजी गई हैं। यहां 38 इंतकाल किए गए व 45 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनेड़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडि़यानी में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यहां कुल 57 शिकायतें एवं 54 मांगें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के राजकीय बाशिंग स्कूल में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की। यहां 95 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 85 का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि शेष दस को संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने जिला कांगड़ा की देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की और 54 में से 40 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया। बिलासपुर के बस्सी में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को 41 शिकायतें और 29 मांगें प्राप्त हुई।
इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान 322 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में नगर पंचायत रिवालसर में जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 132 समस्याएं व शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया गया। जनमंच में 80 विभिन्न प्रमाणपत्र, 107 स्वास्थ्य कार्ड, 12 आधार कार्ड बनाए गए तथा समाजिक सुरक्षा पेंशन के 29 मामलों का भी निपटारा किया गया। जिला ऊना की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय किन्नु में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान 53 शिकायतें प्राप्त हुईं।
शिमला में सतपाल सत्ती सिरमौर में विधानसभा उपाध्यक्ष ने की शिरकत
शिमला ग्रामीण के विकास खंड बसंतपुर करियाली पंचायत में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। जनमंच में 73 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 29 का निपटारा किया गया तथा शेष शिकायतों को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। इसके अतिरिक्त 66 विभिन्न मांगों के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की पंचायत गोरखुवाला में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उन्हें 32 शिकायतें और सौ से अधिक मांगें प्राप्त हुईं। शिकायतें समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित की गई हैं।