मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर )सूरज विश्वकर्मा:-
स्थानीय क्षेत्र के जंघई रोड पर स्थित मंडी समिति के बगल रविवार को भारतीय किसान यूनियन ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड पर स्थित मंडी समिति के बगल भारतीय किसान यूनियन ने पुलवामा के आत्मघाती,नरसंहार और कायराना हमले में मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके शहादत पर उनको बलिदान को याद किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा पुलवामा हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि। पुलवामा हमला हमें स्मरण करवाता है कि देश के प्रत्येक जवान व किसान की जान अमूल्य है और सैन्य उपकरण व स्पष्ट नीतियों से उनकी रक्षा सरकार व राष्ट्र का परम कर्तव्य है। इस समय देश गंभीर संकट से जूझ रहा है भारत सरकार देश के किसानों और जवानों के प्रति गंभीर नहीं है एक तरफ किसान विरोधी तीन कृषि कानून और दूसरी तरफ बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे जवानों के रक्षा बजट में कटौती करके सरकार किसानों व जवानों के साथ अन्याय कर रहा है। देश की गरीब जनता बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैसरकार कोरोना महामारी का भय दिखाकर देश की अधिकांश कंपनियों को बंद करा दी है जिससे लाखो मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। सरकार अपने एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी है जब तक देश के सभी किसान, नवजवान और गरीब जनता मिलकर देश विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष नहीं करेंगे तो पूरा देश पूंजीपतियों के हाथ चला जाएगा और किसान और जवानपूंजीपतियों के गुलाम हो जाएंगे। इसलिए आओ हम सब मिलकर अहिंसावादी आंदोलन करें जिससे देश की रक्षा हो सके।
जौनपुर:भा. कि. यूनियन ने पुलवामा के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--