जौनपुर — सूरज विश्वकर्मा:
सपा का एक और स्तम्भ गिरा ,जनपद की मछलीशहर सीट से चार बार विधायक रहे सपा नेता ज्वाला प्रसाद यादव का रविवार को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे, मछलीशहर के ही घोरहा जमालपुर स्थित पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। निधन की खबर मिलते ही जिले के राजनीतिक हलके में शोक छा गया। तेज तर्रार नेताओं में शुमार रहे ज्वाला प्रसाद यादव वर्ष 1989 में पहली बार जनता दल के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वर्ष 1991 में भी वह विधायक बने। वर्ष 1993 में सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े और जीत की हैट्रिक लगाई।
वर्ष 1996 में भी वह सपा प्रत्याशी के रुप में निर्वाचित हुए। इसके बाद वर्ष 2002 और 2007 में भी चुनाव लड़े, लेकिन सफल नहीं हुए। वर्ष 2012 में उन्होंने अपना दल का दामन थाम लिया और मुंगराबादशाहपुर सीट से भाग्य आजमाया, मगर नाकाम रहे।
हार के बाद फिर से तत्कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में शामिल कराया था। पिछले कई महीनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। रविवार की दोपहर उन्होंने अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। ज्वाला प्रसाद यादव के निधन की खबर मिलते ही सपाइयों में शोक छा गया। उनका निधन सपा के लिए अपूर्णीय क्षति है।
दुखद:- स पा नेता व पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव का निधन
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--