मधुमक्खी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का उत्तम साधन

--Advertisement--

मंडी, 10 फरवरी -व्यूरो 

हिमाचल सरकार मधुमक्खी पालन व्यवसाय को स्वरोजगार के उत्तम साधन के रूप में प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का इस ओर विशेष जोर है कि युवाओं को इस व्यवसाय को अपनाने को प्रोत्साहित किया जाए। इस मकसद से मुख्यमंत्री मधु विकास योजना शुरू की गई है, जिसके तहत लोगों को अनेक सुविधाएं एवं उपदान दिया जा रहा है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नाट्य दलों ने मंडी जिला में विभिन्न उपमंडलों में आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रमों में दी।

कलाकारों ने लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालक को 50 मधुमक्खी कालोनियों या यूनिट तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  इसके लिए 80 प्रतिशत लागत राशि या 1,600 रुपये प्रति मधुमक्खी कालोनी दी जाती है । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जहां मधुमक्खियां पाली जाएं उसके आसपास की जमीन साफ-सुथरी होनी चाहिए। बड़े चींटे, मोमभक्षी कीड़े, छिपकली, चूहे, गिरगिट तथा भालू मधुमक्खियों के दुश्मन हैं, इनसे बचाव के पूरे इंतजाम होने चाहिए।

मकान निर्माण के लिए 1.30 लाख रुपये के अनुदान का प्रावधान
नाट्य दलों ने गीतों व लघु नाटकों के जरिए सरकार द्वारा एससी एसटी सहित अन्य वर्गों के लिए क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गृह अनुदान योजना के अन्तर्गत एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अलावा अतिरिक्त अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन और विधवा, एकल नारी, बेसहारा महिलाओं जिनकी वार्षिक आय 35000 रुपये से कम हो तथा जिनके नाम राजस्व रिकार्ड में मकान बनाने हेतु भूमि उपलब्ध हो और जिनके पास मकान न हो, को मकान निर्माण हेतु 1,30,000 रुपये तथा मुरम्मत हेतु 25,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है।

इस दौरान कलाकारों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हिमकेयर, आयुष्मान भारत योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रमों में लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने और बचाव को लेकर जरूरी सावधानियों बारे भी जागरूक किया गया।

यहां हुए कार्यक्रम
विशेष प्रचार अभियान के तहत बुधवार को देव कला मंच जमोधार द्वारा बगैला व काहनो, संवाद कला मंच मंडी द्वारा मराथु व पपराहल, जालपा कला मंच स्यांह द्वारा कसारला व सकरोहा,  शांगल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा वाहवा व नौण सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर द्वारा पुतलीफाल्ड व रखेहड़ा, कामक्षा सांस्कृतिक लोक मंच द्वारा म्योट व धमच्याण, सरस्वती कला संगम करसोग द्वारा बंदली व डोगरी, अमर युवक मंडल संगलवाड़ा व कशौड जबकि सर्वोदय हिम जागरण कला मंच त्रैम्बला द्वारा खरसल व मनवाणा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान और अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...