रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण योजनाएं बनाने में जिला कौशल समिति की कारगर भूमिका: एडीसी

--Advertisement--

Image

धर्मशाला, राजीव जस्वाल, 10 फरवरी:

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण योजनाएं बनाने में जिला कौशल समिति की कारगर भूमिका रहेगी। समिति कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निर्धारण व मूल्याकंन भी करेगी। इससे युवाओं को जिला या आसपास के क्षेत्र में ही उपयुक्त रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार आज बुधवार को धर्मशाला में डीआरडीए के सभागार में आयोजित जिला कौशल समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

एडीसी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला कौशल समिति कांगड़ा का गठन जिला स्तर पर कौशल प्रशिक्षण योजनाएं बनाने के लिए किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तृतीय संस्करण में जिला कौशल समिति यह तय करेगी कि कांगड़ा जिला में किस क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कौशल समिति का प्रयास हे कि कांगड़ा जिला में युवाओं की मांग तथा उद्योगों की रोजगार उपलब्धता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे जिला के युवाओं को जिला या आसपास के क्षेत्र में ही उपयुक्त रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

जिला कौशल समिति कांगड़ा की पहली बैठक में समिति ने तय किया कि जिला में कृषि, ऑटोमोटिव, निर्माण कार्य, अवसंरचना उपकरण, प्रचालन तंत्र, रीटेल, टैक्सटाईल्स व हैण्डलूम तथा पर्यटन एवं आतिथ्य इत्यादि के क्षेत्र में प्रदेश कौशल विकास निगम तथा भारत सरकार के कौशल प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक सन्नी शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा समिति को अवगत करवाया कि जिला कौशल समिति को कांगड़ा जिला में सभी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के निर्धारण, मूल्याकंन का अधिकार दिया गया है।

बैठक में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(एनएसडीसी) की तरफ से राज्य इंगेजमेंट अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने भी केन्द्र सरकार की कौशल विकास योजनाओ के बारे में समिति को अवगत करवाया। बैठक में सरकार द्वारा जिला भर में युवाओं की स्किल डेवलपमेंट के लिये चलाये जा रहे रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।

बैठक में एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी, उपनिदेशक पर्यटन सुनयना शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल, जिला रोजगार अधिकारी शम्मी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, राजेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी असीम शर्मा, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा रेखा कपूर, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह, डीडीएम नाबार्ड अरूण खन्ना, लीड बैंक जिला प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल, आईटीआई दाड़ी के प्रधानाचार्य मनीश कुमार राणा, खादी एवं ग्रामोद्योग के विकास अधिकारी, चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय तथा हिमालयन जैव प्रौैद्योगिकी संस्थान पालमपुर के अधिकारी, जिला कौशल विकास निगम के समन्वयक सुधीर भाटिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...