मंडी, व्यूरो
हिमाचल में मंडी के 25 शिक्षकों समेत कोरोना के 68 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 2 लोगों की मौत हो गई। इनमें पहली मौत जिला मंडी में 71 साल के व्यक्ति और दूसरी मौत शिमला में 58 साल के व्यक्ति की हुई है। 25 शिक्षकोंं में 24 शिक्षक पधर उपमंडल के 4 स्कूलों के हैं, वहीं एक शिक्षक सदर हलके के भरगांव स्कूल का है। पधर उपमंडल के 24 शिक्षकों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल द्रंग के 16, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल के 5 प्रवक्ता, मिडल स्कूल नगरोटा के 2 और प्राइमरी स्कूल द्रंग का एक शिक्षक पॉजिटिव आया है।
कोरोना से अभी तक 975 लोगों की मौतें हो चुकी हंै। प्रदेश में कोरोना के 68 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 4, कांगड़ा 7, किन्नौर 1, कुल्लू 4, मंडी 31, शिमला 5, सिरमौर 2, सोलन 1 व ऊना के 13 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 57993 पहुंच गया है।