कांगड़ा,राजीव जसबाल
पुलिस थाना कांगड़ा के तहत नदरूल के नजदीकी क्षेत्र में शमशान भूमि के समीप वन विभाग के कर्मियों को अवैध शिकार की एक गुप्त सूचना मिली। डी.एफ.ओ. धर्मशाला संजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत इलाके के वनरक्षक मनीष मौके पर पहुंचे। उस समय पर 2 सांभर की गोली लगने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि वहां पर 25-30 शिकारियों के साथ लोग थे।
बताया जा रहा है कि मौके के पास एक खड्ड है और यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि जंगली जानवर यहां पर पानी पीने आते हैं और शिकारी यहां घात लगाकर बैठेते होंगे। डी.एफ.ओ. ने बताया कि इसकी पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस दल की भी मौके पर पहुंच गए। वनरक्षक मुनीष ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को देखकर वहां पर उपस्थित लोग गायब हो गए।
उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे और मृतक सांभरों के शवों को सबसे पहले अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि सांभरों के गर्दन व अन्य जगहों पर तेजधार हथियार के निशान थे जिससे लगता है कि वहां 2 दर्जन से ज्यादा लोग उनकी खाल उतारकर मीट निकालने वाले थे। उन्होंने बताया कि देर रात्रि को मृतक साबरों को कब्जे में लेकर अर्धरात्री के बाद कांगड़ा रेज आफिस में उन्हे लाया गया।
मृतक सांभरों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद मृतक सांभरों को शवों को नष्ट किया जाएगा। डी.एफ.ओ. ने बताया कि शिकारियों की पुलिस की मदद से तलाश की जाएगी और पकड़े जाने पर विभाग उनकी बंदूकों को कब्जे में लेने व उनके लाईसैंस रद्द करने के लिए प्रशासन को लिखेगा।