लंज, निजी संवाददाता
जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी पौंगझील के अभ्यारण्य क्षेत्र में 2 पक्षी मृत मिले। हिमाचल प्रदेश वन विभाग वाइल्डलाइफ विंग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने बताया कि रैंसर टापू से 2 बार हेडेड गीज पक्षी मृत पाए गए हैं, जिनको विभाग की टीमों द्वारा डिस्पोज ऑफ किया गया।
उन्होंने बताया कि पौंग झील के वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में अभी तक बर्ड फ्लू से मरने वाले विदेशी मेहमान परिंदों का आंकड़ा 5004 पहुंच चुका है।