धर्मशाला, राजीव जसबाल
सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 26 जनवरी, 2021 को पुलिस मैदान में रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ निकाले गए जिसमें पहला पुरस्कार टिकट नम्बर-039299 को स्कूटी, दूसरा पुरस्कार टिकट नम्बर-034727 को लैपटॉप, तीसरा पुरस्कार टिकट नम्बर-034111 को एल.ई.डी 24 ईंच, चौथा पुरस्कार टिकट नम्बर-025006 को फ्रिज, पांचवा पुरस्कार टिकट नम्बर-061561 को मोबाइल, छटा पुरस्कार टिकट नम्बर-095286 को माइक्रोवेव ओवन, सातवां पुरस्कार टिकट नम्बर- 001787 को वॉटर प्यूरीफाई, आठवां पुरस्कार टिकट नम्बर- 089751 को स्टील का डिनर सैट, नवमें पुरस्कार के रूप में दो जूसर, मिक्सर और ग्राइडंर टिकट नम्बर-037214 और टिकट नम्बर- 086006 को, दसवें पुरस्कार के रूप में दो छत वाले पंखें टिकट नम्बर- 007195 और टिकट नम्बर 010593 को, ग्यारवें पुरस्कार के रूप में तीन सांत्वना पुरस्कार टिकट नम्बर- 015991, 012294 और टिकट नम्बर-012719 प्रत्येक को 2500-2500 रुपए प्रदान किए जायेंगे।