स्वारघाट/ बिलासपुर सुभाष चंदेल
आज जहां पूरा देश 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्शोल्लास के साथ मना रहा है वहीं ग्राम पंचायत री गांव री की पालंगरी सन्नाला के दिला राम के परिवार को आज भी ढेड किलोमीटर दूर से पानी का बर्तन सिर पर उठा कर गुजारा करना पड़ रहा है।
जल शक्ति विभाग का कारनामा देखिऐ घर के आंगन में दो पाईप जोड़ कर नल तो लगा दिया लेकिन इसे किस भी तरफ से कनेक्शन देना शायद भूल गया। या यूं कह जाना उचित होगा कि प्रदेश सरकार का हर घर को नल का नारा तो सच साबित हो रहा है लेकिन उसमे जल आए या ना आए इसकी कोई चिंता नहीं है।
दिला राम के परिवार के सदस्यों का कहना है कि जल शक्ति विभाग के छोटे से बड़े कर्मचारी अधिकारी के पास जा जा के तक गए यही नहीं मुख्य मंत्री हेल्प लाइन पर भी शिकायत के ली लेकिन उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई है।
उन्हे आज भी डेढ किलोमीटर दूर से सिर पर पानी ढोना पड रहा है। दिला राम ने बताया कि वह अति गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो कहीं से पानी खरीद कर ला सके।
उधर जल शक्ति विभाग उपमंडल स्वारघाट के सहायक अभियंता सुशील कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से मामला सामने आया है पंचायत चुनावों के चलते आचार संहिता लगी थी लेकिन अब यथा शीघ्र उक्त परिवार की समस्या को हल कर दिया जाएगा।