ट्रक बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मोके पर मौत।

--Advertisement--

Image

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वारघाट पिंजौर पर घनीरी में एक तेज रफ्तार ओवरटेक करते ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार स्वारघाट की तरफ आ रहे थे जैसे ही घनीरी में पहुंचे सामने से ओवरटेक करते तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

इस टक्कर में बाइक के पीछे बैठा युवक उछल कर पहले ट्रक के टकराया बाद में सड़क पर जा गिरा। जिसके चलते सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि ग्राम पंचायत जुखाडी के प्रधान राकेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट लाया गया लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पुलिस चौकी जौघों को दी गई जहां से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हर पहलू की जांच करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान कर्म चंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव जुखाडी डाकघर ग्लोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस चौकी जोघो दलीप सिंह ने करते हुए बताया कि घनीरी में एक ट्रक व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

यहां गौरतलब है कि उक्त युवक अपने मां बाप के इकलौती संतान थी। गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाला प्रकाश चंद बोलने व सुनने में असमर्थ है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...