चम्बा, व्यूरो
72वें गणतंत्र दिवस पर आज चंबा में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक चौगान मेदान में किया गया। इस अवसर पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। इसकेे पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण करने के बाद पुलिस, होमगार्ड जवानों सहित एन.सी.सी. कैैडेट्स व एन.एस.एस. स्वयं सेवियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।
अपने संबोधन में वन मंत्री राकेश पठानिया ने सर्वप्रथम सभी चंबा जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनीओ का दौरा किया. स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी की जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग चंबा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की अब तक की स्वर्णिम यात्रा के बारे में बताया गया है।
इस के साथ लोगों के लिए निशुल्क जांच स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया जिस में मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई. साथ साथ हिमकेयर योजना और आयुष्मान भारत के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए गए.
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में कोरोंना महामारी के दोरान बेहतरीन कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों जिस में डॉ सतीश फोतेदार खंड चिकित्सा अधिकारी समोंट, डॉ विवेक खंड चिकित्सा अधिकारी किहार, श्री चैन सिंह स्वस्थ्य पर्यवेक्षक समोंट, श्री अदीप चौना चीफ फार्मसिस्ट, और श्री जीवन कुमार को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर पुस्कृत किया।