फतेहपुर, व्यूरो
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत ग्रांम पंचयात ठेहड़ के गांव लटवाला के युवक की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई बता दे 36 वर्षीय युवक वुधी सिंह पुत्र स्वर्गीय मस्त राम अपनी पत्नी तृप्ता देवी के साथ देर शाम पेड़ से पत्ते छांटने हुए चढ़ा था जिसकी पेड़ पर से लगभग 20 से 25 फीट ऊंचाई पर से पैर फिसलनें के कारण जमीन पर गिर पड़ा जिस दौरान उसको सिर पर गहरी चोट आई जिस दौरान उसको राजा-तालाब के निजी हस्पताल ले जाया गया ।
यहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया,बता दे मृत युवक एक गरीव परिवार से सबंध रखता था जो कि अपने पीछे दो बेटे व एक नाबालिक बेटी व पत्नी छोड़ गया है,लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मृतक के परिवार की हालत वेहद गरीव है अतः उसे मुआवजा दिया जाए।
वहीं एएसआई थाना फ़तेहपुर राकेश कुमार,हेड कॉन्सटेवल यशपाल,सुरेंद्र सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल नूरपुर भेज दिया है।