विकास खण्ड इन्दौरा की 53 पंचायतों के प्रधान , उप प्रधान , व खण्ड इन्दौरा के 21 बीडीसी सदस्यों ने इंदौरा बीडीओ कार्यालय में शपथ ग्रहण की।

--Advertisement--

Image

डमटाल, व्यूरो

विकास खण्ड इन्दौरा की 53 पंचायतों के प्रधान , उप प्रधान , व खण्ड इन्दौरा के 21 बीडीसी सदस्यों को रविवार को इन्दौरा बीडीओ कार्यलय में शपथ ग्रहण कराई गई जबकि 6 समिति सदस्यों ने शपथ ग्रहन में भाग नही लिया।

2021 के नवनिर्वाचित प्रधानों , उप प्रधानों ओर बीडीसी सदस्यों को रविवार के दिन विकास खण्ड इन्दौरा के कार्यलय में एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम ने शपथ ग्रहण कराई इस दौरान एसडीएम गौतम ने सभी प्रितिनिधियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें चयनिय कर इस पद पर सृजित किया है तथा प्रतिनिधियों का भी उतना ही दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही ।

सभी जनहित योजनाओं को लोगो के घर द्वार तक पहुचाए ताकि लोगो को इसका सीधा सीधा लाभ मिल सके और गाँव के विकास को गति मिल सके इसके इलावा उन्होंने प्रतिनिधियों को कुछ अलग करने को कहा जिंसमे बच्चों के लिए जिम , पुस्तकालय , शौचालयों ओर खेल मैदानों को बनाने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जाएगी और प्रशासन का पूरा सहयोग पंचायतों के साथ रहेगा विकास और जनहितैषी कार्यो के लिए प्रशासन हर स्तर पर पंचायतों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए ततपर है वही स्वछता अभियान में भी पंचायतों को अपनी मुख्य भागीदारी निभाने को कहा और चुनावो के दौरान हर गली दीवार ओर लगाए गए पोस्टरों को हटाने के लिए कहा ।

चुने गए प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण कर पूरी निष्ठा से पंचायत में विकास कार्यो को पूरा करने और उसमें गति लाने के लिए कहा।एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम ने कहा कि छह समिति सदस्य जो कि शपथ ग्रहण समारोह में नही आए वह सात दिन के अंदर एसडीएम कार्यलय इन्दौरा में आकर शपथ ग्रहण कर सकते हैं ऐसा न करने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...