पंचायत परिणाम से असंतुष्ट प्रधान पद के उम्मीदवार मिलेंगे एसडीएम कांगड़ा से ।

--Advertisement--

लंज,निजी संवाददाता:-

उपमंडल व विकास खण्ड कांगड़ा के अंतर्गत पंचायत चूनावों के आखरी दौर के दौरान ग्राम पंचायत डडोली में मतों की गणना से असंतुष्ट प्रधान पद के उम्मीदवार नसीव राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज कुमार और उनके बीच कड़ी टक्कर रही पहली मतगणना के दौरान दोनों को 435-435 मत मिले थे उन्होंने कहा कि दुसरी मतगणना के दौरान 19 वोट वाहर निकाल दिए गए तो राज कुमार को दो वार और मतगणना के वाद एआरओ ने 4 वोटों से विजेता घोषित कर दिया है।

पर नसीव राणा रिजेक्ट किए गए वोटों को रिजेक्ट नहीं मान रहे है उनके अनुसार रिजेक्ट किए गए वोटों के आगे सियाही के साफ निशान दिखाई दे रहे है । जिनमें उनके ज्यादा वोट है जिनको मतगणना में शामिल किया जाना चाहिए। जिसके लिए नसीव राणा आज एसडीएम और उपायुक्त कांगड़ा से मिल सकते है।

पर सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर पूरी जानकारी यह आ रही है कि एआरओ ने राज कुमार को 4 वोटों से विजेता घोषित कर दिया है और उन्होंने उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम कांगड़ा से गुहार लगाई है कि जिन पर स्याही के निशान हैं सभी वोट को वैध माना जाए और सही निर्णायक फैसला दिया जाए ।

इस पर एआरओ विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैंडिडेट एक प्रत्याशी 428 और एक को 424 मत प्राप्त हुए और जो रिजेक्ट 61 मत हुए पर प्रत्याशी रिजेक्ट वोटों को मानने को तैयार नही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...