नूरपूर: देवांश राजपूत
तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में सुल्याली पंचायत में सुनील कुमार लवलू प्रधान पद पर विजय हुए है।प्रधान पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में थे पर मुख्य मुकाबला निवर्तमान प्रधान कम्मी और सुनील लवलू के बीच था।इस मुकाबले में कम्मी को 628 वोट पड़े और सुनील लवलू को 760 वोट पड़े।इस प्रकार 132 मतों से सुनील कुमार विजयी रहे।
वही इसी पंचायत से उपप्रधान पड़ पर नरेश कुमार ने जीत हासिल की।नरेश कुमार निवर्तमान उपप्रधान है।इस पद पर पांच प्रत्याशी चुनाव में उतरे थे लेकिन मुकाबले में चुन्नी लाल और नरेश कुमार ही थे। जिसमें चुन्नी लाल को 349 और नरेश कुमार 653 मत पड़े।इस प्रकार भारी मतों के अंतराल से नरेश शर्मा ने जीत हासिल की।प्रधान और उपप्रधान बने दोनों ही प्रत्याशियों की जीत ने बाद समर्थकों ने जम कर जश्न मनाया।