नूरपूर:-देवांश राजपूत:
नूरपुर के राजा का बाग में दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने पुष्टि करते हुए बताता की नूरपुर के अंतर्गत राजा का बाग नामक स्थान पर पंकज कुमार सपुत्र हंसराज गांव कोट पलाहडी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा अपनी मोटरसाइकिल नंबर एचपी 38 B- 6704 पर जसूर की तरफ जा रहा था तो एक कार जिसका नंबर DL1CM-6279 था ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पंकज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया जिसे नूरपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जिसकी मृत्यु हो गई।शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। उपरोक्त कार के चालक पर पुलिस थाना नूरपुर में 279, 337 तथा एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।