नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर शहर में बिजली और पानी की समस्या को बहुत जल्द हल कर दिया जाएगा। यह कहना है वन,युवा सेवाएं एवम खेल मन्त्री राकेश पठानिया का। प्रेसवार्ता के दौरान पठानिया ने कहा कि शहर में जो नगर परिषद कमेटी थी उन्होंने उनके साथ कभी सहयोग ही नहीं किया।जहां तक कि जब वो कैबिनेट मंत्री बने तो कमेटी ने उन्हें बुलाया तक नहीं।अच्छा होता अगर वो उन्हें बुलाकर शहर की समस्याओं को लेकर प्रस्ताव देती और उन्हें दूर करने का प्रयास होता लेकिन उन्होंने उनके साथ कोई तालमेल ही नहीं बनाया ।
पठानिया ने कहा कि अब जो नई नगर परिषद कमेटी बन कर आई है वो भाजपा समर्थित कमेटी है और सभी के साथ बैठकर समस्याओं के निवारण को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।पठानिया ने कहा कि उन्होंने जो नारा दिया है कि ‘मेरा नूरपुर, स्वच्छ नूरपुर और हरा भरा नूरपुर’ इस नारे के तहत वो विकास कार्यों को अंजाम देंगे। पठानिया ने कहा कि कमेटी चुनाव सम्पन्न चुके है और अब कोई पक्ष विपक्ष नहीं रह जाता है।
अब मात्र एक ही उद्देश्य है कि समस्त शहर के विकास के लिए बिना भेदभाव काम करना और कमेटी को साथ लेकर इसी ध्येय के साथ वो आगे बढ़ेंगे।