आंवल/ ठेहडू, शिवू ठाकुर
जिला कांगड़ा तहसील ज्वाली के अंतर्गत आंवल ठेहडू पंचायत के गांव कालदू की महिला रीना देवी कुछ दिन पहले जगल में घास लेने के लिए गई थी तो वह 40फूट गहरी खाई में गिर गई थी। जिसके कारण रीना देवी का मुंह का जबड़ा टूट गया और कमर में भी चोंट आ गई थी।
रीना देवी की हालत इतनी गंभीर है कि 10,12 दिन से दूध के सहारे ही चल रही है। रीना देवी बहुत ही गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती हैं। रीना देवी के परिवार ने सरकार तथा प्रशासन और समाजसेवीयो से लगाई गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाएं।
आज ज्वाली सेवादल रीना देवी के घर पर पहुंचा। ज्वाली सेवादल के सदस्य ने रीना देवी का हाल पूछा और उनके इलाज के लिए ज्वाली सेवादल ने 5000 रू की राशि नकद दी।