नगरोटा/ कांगड़ा, राजीव जस्वाल
नगरोटा नगर परिषद् चुनावों के परिणाम आने के बाद भाजपा समर्थित छ प्रत्याशी विजयी आने के बाद नगरोटा भाजपा ने नगर परिषद चुनावों में किया कब्जा।
भाजपा विधायक अरुण कुमार काका ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों सहित नगरोटा की जनता को जीत की बधाई।
अरुण कुमार काका ने कहा कि नगरोटा की प्रबुद्ध जनता ने भाजपा की विचारधारा को वोट दे कर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को चुन कर विकास के लिए भेजा है।
पहली बार नगरोटा के अंदर नगर परिषद चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को नगरोटा की जनता ने भारी समर्थन दिया हैै।
चुनावों के नतीजे इस प्रकार रहे=
#नगरोटाबगवां वार्ड नंबर 1
सीमा देवी- 351
संजना देवी- 74
सपना देवी-206
नोटा- 4
कुल- 635
#नगरोटाबगवां वार्ड नंबर -2
अंजू बाला-44
पूजा देवी-183
सलोचना -57
हेम लता-187
नोटा -3
कुल – 474
#नगरोटाबगवां वार्ड नंबर 3
डॉ विरमानी-189
गौरव-87
सुषमा-8
मनोज-33
गुरदेव-65
सुमित- 36
नोटा- 1
कुल- 419
#नगरोटाबगवां वार्ड नंबर – 4
स्वर्णा वालिया-160
सुशांत-126
कुलदीप-158
संसार चंद-51
नोटा- 8
कुल वोट- 503
#नगरोटाबगवां वार्ड नंबर-5
डॉ चाँद-181
मधु शर्मा-193
नीरज दुसेजा-114
मंजीत-50
सुनील-35
नोटा-3
कुल वोट-576
#नगरोटाबगवां वार्ड नंबर 6
नवयोग- 344
कांता देवी-185
#नगरोटाबगवां वार्ड नंबर-7
रजनी बस्सी- 344
संतोष कुमारी- 122
नोटा- 5
कुल वोट- 454