24 घंटों के भीतर हैरिटेज जोन से हटाए सरकार के होर्डिंग्स, शिमला शहरी कांग्रेस ने जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में नगर-निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

--Advertisement--
शिमला, जसपाल ठाकुर 8 जनवरी
जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड पर लगे सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स को लेकर मुखर हो गई है। शहरी कांग्रेस ने चेताया है कि यदि 24 घंटों के भीतर अवैध और गैर कानूनी ढग़ से लगे सभी होर्डिंग्स को नहीं हटाया गया तो नगर-निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। इसी कड़ी में शिमला शहरी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नगर-निगम आयुक्त से मिला और उन्हे एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि सभी नियमों को दरकिनार सरकार की उपलिब्धयों वाले होर्डिंग्स हैरिटेज जोन में लगाए है। उन्होंने कहा कि रिज और मालरोड पर अवैध और गैर कानूनी तरीके से लगाए गए सरकार के गुणगान वाले होर्डिंग्स देखे जा सकते है। उन्होंने कहा कि जहां आम आदमी हैरिटेज जोन में एक कील तक नहीं लगा सकता वहीं सरकार के बड़े-बड़े होर्डिंग्स सभी को चिढ़ा रहे है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त  को सौंपे ज्ञापन में माध्यम से आग्राह किया गया है कि 24 घंटे के भीतर हैरिटेज जोन में लगे होर्डिंग्स का हटाया जाए। जितेंद्र चौधरी ने कहा कि रिज और मालरोड पर सरकार के गुणगान वाले होर्डिंग्स उच्च न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ। उन्होनें कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी होर्डिंग्स नहीं हटाए गए तो शिमला शहरी कांग्रेस नगर निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने के लिए विवश होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव इंद्रजीत सिंह व वेद प्रकाश, शहरी कांग्रेस के महासचिव राजकुमार व मुकेश भाटिया, उपाध्यक्ष रवि राणा, राहुल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
काम किया होता तो होर्डिंग्स की नहीं पड़ती जरुरत
जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार होर्डिंग्स माध्यम से अपना गुणगान कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने 3 साल में काम किया होता तो होर्डिंग्स लगाने की जरु रत नहीं पड़ती क्योंकि विकास कार्य धरातल पर स्वंय नजर आ जाते है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसों से इस प्रकार का महिमामंडन लोकतंत्र में शोभा नहीं देता। शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी को जनता भलीभांति जान चुकी है।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...