पठानकोट- भुपिंद्र सिंह राजू.
पठानकोट के हल्का सुजानपुर में पिछले कई दिनों से पशु चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी पर चोर अभी तक पुलिस की ग्रिफ्त से बाहर चल रहे हैं पर अब इन चोरों ने सभी हद पार कर दी है बता दें कि कल भी सुजानपुर के एक गाँव में चोरों ने पशु चोरी करने चाहे पर लोगों को इसकी भनक लग गई जिसके चलते चोरों ने कुछ पशुओं को ज़हरीला इंजेक्शन लगा दिया जिसके चलते दो गायों की मौत हो गई|
जिससे लोगों में पुलिस प्रसाशन के प्रति रोष पाया जा रहा है लोगों ने कहा कि अगर अब भी पुलिस ने चोरों पर निकेल नहीं कसी तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे. उधर डी ,एस, पी धार रविन्द्र सिंह रुब्बी ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है वह इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे .