छातापुर, सोनू कुमार भगत
छातापुर के वार्ड 14 में सहायिका चयन को लेकर एस डी एम के उपस्थिति में गुरवार को आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमे एल एस समेत पोषक क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में सेविका चयन किया गया। बीडीओ अजीत कुमार आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिसमें संजना देवी का चयन सेविका के रूप में किया गया।