विधानसभा अध्यक्ष ने किया पुनर्निमित बहाव सिंचाई योजना लाहड़ू का उद्घाटन

--Advertisement--

47 लाख रुपए से पुनर्निमित योजना से 100 परिवारों को मिलेगी सिंचाई सुविधा, भटियात विस क्षेत्र में 365 करोड़ रुपए की 46 स्कीमें जल शक्ति विभाग द्वारा निर्माणाधीन – कुलदीप सिंह पठानियां 

चम्बा – भूषण गुरूंग 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परछोड़ के लाहड़ू में 47 लाख रुपए की लागत से पुनर्निमित बहाव सिंचाई योजना लाहड़ू का विधिवत उद्घाटन किया।

इस पुनर्निमित सिंचाई योजना के तहत 1560 मीटर लंबी विभिन्न सिंचाई कूहलों का निर्माण किया गया। इस नव पुननिर्मित सिंचाई योजना से 100 परिवारों की 11.74 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

इस अवसर पर लाहड़ू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक विकास कार्य दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किया जा रहा है तथा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित कार्यों को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग से संबंधित 365 करोड़ रुपए की लागत की 46 विकास योजनाओं का कार्य प्रगति पर है जिनमें 23 पेयजल योजनाएं, 18 सिंचाई योजनाएं, तीन बाढ़ नियंत्रण तथा दो सीवरेज योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि भटियात विस क्षेत्र में 71 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 2642 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की जा रही है। यही नहीं जल शक्ति मंडल चुवाड़ी द्वारा लगभग 500 करोड रुपए की नई विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं जिन्हें स्वीकृति मिलने के उपरांत शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि चुवाड़ी में निर्माणाधीन सीवरेज स्कीम का कार्य आगामी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि सिंहुता में स्थापित की जा रही सीवरेज प्रणाली के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त समोट तथा ककीरा में सीवरेज प्रणाली स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी गई हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्तुत सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लाहड़ू में रामलीला मंच पर शैड निर्माण के लिए एस्टीमेट के अनुसार आवश्यक राशि देने की घोषणा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है इसलिए भविष्य में प्रत्येक विकास कार्य को करते समय पर्यावरण संतुलन तथा प्राकृतिक आपदा को मध्य नजर रखा जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से कठिन होने के बावजूद भटियात क्षेत्र विकास की दृष्टि से प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों की तुलना में आगे है उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस क्षेत्र से शिक्षित युवा वर्ग आज प्रदेश, देश व दुनिया में इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है।

इससे पूर्व लाहड़ू पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, युवक मंडल के पदाधिकारियों तथा यूनिप्रो टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष का विशेष स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में निर्देशक वन निगम कृष्णा चंद चेला तथा एडवोकेट आशीष शर्मा ने भी अपने विचार रखे जबकि जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर ने अपने संबोधन में जल शक्ति विभाग द्वारा भटियात विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के अलावा भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, नगर पंचायत चुवाड़ी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाढ़क, हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के निदेशक अजय सिंह, ग्राम पंचायत परछोड़ के प्रधान रमेश कुमार, एसडीएम भटियात मनीष सोनी, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा व अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, एचपीएससीबीएल के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट आशीष शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में ड्राइवरों को बताए यातायात के नियम

शाहपुर - नितिश पठानियां  आरटीओ फ्लाइंग स्काइड धर्मशाला की ओर...

1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना – एडीएम शिल्पी बेक्टा

धर्मशाला, 31 जनवरी - हिमखबर डेस्क  जिला कांगड़ा में नशे...