लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़।
शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गीत एवं लोक भजन गायक नवीन वशिष्ठ का एक और भक्ति भाव से ओत-प्रोत शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” उनके यूट्यूब चैनल नवनिशा रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ है।
यह भजन भगवान भोलेनाथ की महिमा, उनके दिव्य स्वरूप और कैलाश पर्वत पर उनके मणि स्वरूप दर्शन का सुंदर चित्रण करता है।
इस भजन में भगवान शिव की वेश-भूषा, उनके अलौकिक स्वरूप और भक्तों को दिए जाने वाले दिव्य दर्शन का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया गया है। भजन की प्रस्तुति सरल, मधुर और भक्तिभाव से भरपूर है, जो श्रोताओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करती है।
भजन को सावन शहज़ादा द्वारा मधुर एवं आकर्षक संगीत से सजाया गया है, वहीं इसका सुंदर फिल्मांकन अंकज भारद्वाज एवं उनकी टीम द्वारा किया गया है। वीडियो में हिमाचल की सांस्कृतिक झलक और भक्ति भाव को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
इस भजन के भावपूर्ण बोल जगदीश शर्मा द्वारा लिखे गए हैं, जबकि इसकी संगीत रचना नवनीशा म्यूज़िक अकादमी, शाहपुर द्वारा की गई है।
“शिवा खेरा लाणा” भजन सावन माह और शिव भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक प्रस्तुति है, जो निश्चित रूप से दर्शकों और श्रोताओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाएगा।

