हिमखबर डेस्क
हिमाचल के कुल्लू जनपद की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के छलाल क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है।
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने नेपाल मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी को छलाल क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया ही पुलिस को हत्या का संदेह हो गया था, क्योंकि मृतक के सिर और गले पर गहरी चोटों के निशान पाए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल्लू पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि शव मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय राजेश ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय लोगों से पूछताछ और अन्य पहलुओं की गहनता से जांच की।
जांच के दौरान मृतक की पहचान विक्रम परसाई के भाई रश्म परसाई के रूप में हुई। परिजनों द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।
मृतक का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाया गया, जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस का शक नेपाल निवासी हिमाल पर था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी हिमाल मगर ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसका और रश्म परसाई का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मृतक नशे की हालत में था और बहस के दौरान उसने हिमाल को थप्पड़ मार दिया।
इसी बात से आक्रोशित होकर हिमाल ने पास में पड़े पत्थरों और कांच की बोतल से रश्म परसाई के सिर और गले पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी मदन लाल कौशल ने बताया कि आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस हत्या में प्रयुक्त पत्थर, बोतल और अन्य साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

