सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की सदर थाना पुलिस ने एक विदेशी महिला को बिना वैध दस्तावेजों के भारतीय सीमा में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उज्बेकिस्तान की रहने वाली यह महिला एक युवक के साथ कार में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला 22 जनवरी की रात का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नाहन के शक्तिनगर से आगे कैंची मोड़ के पास एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है, जिसमें एक युवक और युवती सवार हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
जब पुलिस टीम लिंक रोड जोगनवाली पहुंची, तो वहां सड़क किनारे एक कार (UP16EF-7194) नाली में एक तरफ धंसी हुई पाई गई। कार की चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था, जिसने अपनी पहचान सैफ क्वेजिलबाश (निवासी जे.पी. कोर्ट, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश) के रूप में दी। उसके साथ वाली सीट पर एक विदेशी महिला बैठी थी, जिसने खुद को उज्बेकिस्तान की निवासी बताया।
पुलिस ने जब विदेशी महिला से पासपोर्ट और भारत में रहने के लिए वैध वीजा मांगा, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सकी। बिना वैध अनुमति के भारत में पाए जाने पर पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया।
सिरमौर पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि यह महिला भारत कब और कैसे आई और नाहन पहुंचने के पीछे इनका क्या मकसद था। साथ ही, कार सवार युवक से भी पूछताछ की जा रही है कि वह विदेशी महिला को बिना दस्तावेजों के अपने साथ क्यों ले जा रहा था।

