चलती बस के आगे दरका पहाड़, 30 यात्री थे सवार

--Advertisement--

पंडोह से मौवीसेरी जा रही बस के आगे दरका पहाड़, चालक बिट्टू की सूझबूझ से सुरक्षित बचे करीब 30 यात्री, भूस्खलन के कारण मंडी-मौवीसेरी मार्ग हुआ बाधित।

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बीच मंडी में पहाड़ दरक गया। जिला मंडी में शनिवार सुबह पंडोह से मौवीसेरी जा रही बस के ठीक आगे सड़क पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा आ गिरा। बस पर पत्थर गिरे हैं। लेकिन चालक की सूझबूझ से भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

चालक ने एकदम सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोक दिया और सवारियों को उतराने लगे। देखते देखते ही देखते पहाड़ी से और मलबा सड़क पर आ गया। घटना के समय बस में करीब 30 सवारियां थीं। अचानक पहाड़ दरकता देख बस में सवार यात्री दहशत में आ गए और अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग तुरंत बस से उतर गए।

मलबा गिरने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। सवारियों ने चालक की सूझबूझ के लिए उसकी प्रशंसा की। घटना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर मार्ग बहाली के लिए रवाना हो गई है। लोगों ने कहा कि बस ड्राइवर बिट्टू और कंडक्टर मनु की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

ठाकुर कोच बस सुबह पंडोह से मौवीसेरी की ओर जा रही थी। बस पर करीब 8:55 बजे के आस पास थमलाह खड्ड के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा गिर गया, लेकिन बस चालक बिट्टू ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया। बस में मौजूद सभी यात्री बाल-बाल बच गए। इस दौरान कंडक्टर मनु ने भी यात्रियों को संभालने में अहम भूमिका निभाई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...