राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपायुक्त ने दिलाई मतदान की शपथ

--Advertisement--

धर्मशाला, 24 जनवरी – हिमखबर डेस्क

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में आज उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा रखते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक को मताधिकार प्रदान किया है, जो लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह अपने इस अधिकार का प्रयोग निर्भीक, निष्पक्ष और जिम्मेदारी के साथ करे।

उपायुक्त ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि मतदान करते समय किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा व्यक्तिगत लाभ से प्रभावित हुए बिना केवल राष्ट्रहित और लोकतंत्र की मजबूती को ध्यान में रखते हुए मतदान किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

ये रहे उपस्तिथ

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) मोहित रत्न, नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...