डलहौजी/चम्बा – भूषण गुरुंग
डलहौजी पुलिस थाना के अंतर्गत बनीखेत से सटे गांव उगराल में स्थित एक निजी होटल के बाहर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित वैसली, पुत्र जान वैसली, निवासी जतोग कैंट, शिमला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित पिछले डेढ़ महीने से उक्त होटल में ठहरा हुआ था और एमईएस डलहौजी में ठेकेदार के रूप में पेंट कार्य कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि बीती रात वह नशे की हालत में मोबाइल पर बात करते हुए होटल से बाहर निकला और होटल के बाहर ही गिर पड़ा। अत्यधिक ठंड के कारण सुबह तक वहीं पड़े रहने से उसकी मौत हो गई।
सुबह होटल कर्मचारियों ने युवक को बाहर बेसुध अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डलहौजी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम नूरपुर को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
शव को फिलहाल डलहौजी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, जहां कल पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, हालांकि शिमला क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते उनके पहुंचने में समय लग सकता है।
एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी के बोल
इस संबंध में एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

