राज्य चयन आयोग में आवेदनों की भरमार, अब कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट बनेगा चुनौती
हिमखबर डेस्क
इसे आप हिमाचल में बेरोजगारी की हालत कहें या सरकारी नौकरी के प्रति क्रेज, लेकिन पटवारी भर्ती में 530 पदों के लिए करीब दो लाख आवेदन आए हैं। इस परीक्षा के लिए कुल आवेदन 1,87,288 हो गए हैं। यानी पटवारी के एक पद के लिए 353 आवेदक होंगे।
राज्य सरकार ने राज्य चयन आयोग के माध्यम से 530 पद विज्ञापित किए गए और आवेदन के लिए 12 दिसंबर से 16 जनवरी तक का वक्त दिया गया। अब आवेदकों की संख्या से राज्य चयन आयोग भी हैरान है। अब सबसे बड़ी चुनौती इस परीक्षा को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर लेने की है। राजस्व विभाग में पटवारी के 530 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में खाली पदों को भरा जाएगा।
राज्य चयन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पटवारी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो है। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार छूट दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होगा।
राज्य सरकार का कहना है कि इस भर्ती से न केवल राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूती मिलेगी, बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी सेवा में आने का अवसर भी मिलेगा। पटवारी पद भूमि रिकॉर्ड, राजस्व प्रशासन और ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं।
टीजीटी आट्र्स की आंसर-की जारी सुधार को एक हफ्ते का वक्त
राज्य चयन आयोग ने इससे पहले टीजीटी की भर्ती परीक्षा शुरू की थी। इसमें टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल और आट्र्स की परीक्षाएं पूरी हो गई हैं। मगर इन तीनों परीक्षाओं में आए आवेदनों की बराबरी सिर्फ एक पटवारी भर्ती ने कर ली है। टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के बाद अब राज्य चयन आयोग ने टीजीटी आट्र्स के लिए भी आंसर-की जारी कर दी है। ऑब्जेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को एक हफ्ते का टाइम दिया है।

